Saturday, February 20, 2010

झूठी थीं तुम

सागर से गहरा;
हिमालय से ऊंचा;
आकाश से विस्तृत;
कुछ नही.
सिखाया था तुमने.
झूठी थीं तुम.

सागर से गहरी;
हिमालय से ऊंची;
आकाश से विस्तृत;
हो तुम "माँ"..!!

दो दीपक थे तुम्हारे,
वही तुम्हारी दुनिया;
उसमे ही जलती रहीं,
उसमे ही बुझती रहीं, तुम..!
दो पाटों में धुनती रहीं,
दो पाटों में पिसती रहीं, तुम..!
चूल्हे-चिमटे से बल पाती रहीं,
मुझको और ऊपर पहुंचाती रहीं, तुम "माँ"..!
विशुद्ध हो तुम, "माँ"..!!

कुंठा में उँगलियों के स्पर्श सी,
वेदना में आँचल के फर्श सी,
और विजय में सिर्फ मुस्कान हो, तुम..!
स्वयं महादेव् भी अधूरे थे,
और 'अर्धनारीश्वर' में पूर्ण हुए.
संपूर्ण हो,
अखंड हो,
बस एक तुम, "माँ"..!!

सागर से गहरी;
हिमालय से ऊंची;
आकाश से विस्तृत;
हो तुम "माँ"..!!

Monday, January 18, 2010

कृष्ण की चेतावनी (रश्मिरथी-३)



राष्ट्रकवि रामधारी सिंह 'दिनकर' की अद्वितीय रचना जहाँ वह उस वृत्तान्त का वर्णन करते है जिसमे भगवन दुर्योधन की सभा में युद्ध टालने का अंतिम प्रयास करने जाते हैं. परन्तु दुर्योधन के दुस्साहस से आहात हो वह सभा को अपना विहंगम रूप दिखाते हैं.
दिनकर की लेखनी द्वारा पुनः इस कविता में हिंदी साहित्य का विशुद्ध रूप में उभर के आता है.



वर्षों तक वन में घूम घूम,
बाधा विघ्नों को चूम चूम,
सह धूप घाम पानी पत्थर
पांडव आये कुछ और निखर.
सौभाग्य न सब दिन होता है,
देखें आगे क्या होता है.
मैत्री की राह दिखाने को
सब को सुमार्ग पर लाने को
दुर्योधन को समझाने को
भीषण विध्वंस बचाने को
भगवान हस्तिनापुर आए
पांडव का संदेशा लाये.
दो न्याय अगर तो आधा दो
पर इसमें भी यदि बाधा हो
तो दे दो केवल पाँच ग्राम
रखो अपनी धरती तमाम.
हम वहीँ खुशी से खायेंगे
परिजन पे असी ना उठाएंगे.
दुर्योधन वह भी दे ना सका.
आशीष समाज की न ले सका.
उलटे हरि को बाँधने चला
जो था असाध्य साधने चला.
जब नाश मनुज पर छाता है
पहले विवेक मर जाता है.

Monday, January 11, 2010

...And years go by...!!



Adding new, taking few
fragments from my being.
Leaving few, chasing new
ever  higher  dreams.
Some days with smile;
Some leaving wet eye..
years go by..
And years go by..!!  


From mischiefs of childhood
to being sane.
Same maturity and sanity 
now seems so mundane.
Trivial tears and smile,
I never stop or try.
Now, I need reasons to laugh
and reasons to cry.
You need to grow;
If this is the way because
years go by..
And years go by..!!


Yes, I am corrupt
and I am stained.
That is what you wanted
and you only trained.
Now, the same you is 
claiming purity,
when I've bartered it
with your sanity.
Now i cant get it back;
How hard I try.
I lost it the same day;
You handled me Webster
and i looked for 'sly.'
But I grew
as I knew
that..
years go by..
And years go by..!!
And years go by..!!